हुआ भी यही, ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय साल 2016-17 में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 6.1 फीसदी रह गई है। जबकि पूरे वित्त वर्ष में यह घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गई है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में आर्थिक विकास की वृद्धी दर आठ फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक, कृषि क्षेत्र के काफी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आर्थिक विकास वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, कृषि को छोड़कर सभी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे तेज गिरावट निर्माण क्षेत्र में देखने को मिली है। बीते साल इस क्षेत्र की वृद्धि दर छह फीसदी थी, जबकि इस साल -3.7 फीसदी रह गई है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक ये एक बड़ी गिरावट है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2016 में 8 नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था।