अक्सर रेलवे स्टेशन पर सुनाई देने वाली यह आवाज अब नहीं सुनाई गेगी। वो जानी-पहचानी आवाज ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ में सुनाई देनेन वाले आवाज किसी और की नहीं, बल्कि रेलवे की ही कर्मचारी सरला चैधरी की थी। रेलवे ने अब इस आवाज को बंद करने का फैसला लिया है।
इसकी जगह अब एक भारी भरकम आवाज जल्द सुनने को मिलेगी। नई आवाज हरीश भिमानी की होगी। हरीश भिमानी लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में आवाज दे चुके हैं और काफी मशहूर हैं। भारतीय रेलवे ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम ने आवाज को भी अपग्रेड करने का लिया है। ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें ‘ आवाज 1991 में हुई रिकार्ड की गई थी।