देहरादून- सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार होगा। केंद्र की मोदी सरकार ने प्रोजेक्ट पर हामी भरी है।
अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन अब सोनप्रयाग तक जाएगी। 13 मई को बाकायदा केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु विस्तार प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिए उत्तराखंड आएंगे। इस बात की जानकारी सूबे के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी।
शिलान्यास के बाद प्रोजेक्ट- ऋषिकेश सोनप्रायग रेलवे लाइन के नाम से जाना जाएगा। सूबे के विकास और सामरिक लिहाज से ये प्रोजेक्ट काफी अहम माना जा रहा है।