Big NewsChampawatUttarakhand

ऋषिकेश की तर्ज पर अब कुमाऊं में भी होगी राफ्टिंग, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सीएम धामी की बड़ी पहल

कुमाऊं में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि ऋषिकेश की तर्ज पर अब कुमाऊं में भी राफ्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने खुद टनकपुर में राफ्टिंग भी की।सीएम ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

ऋषिकेश की तर्ज पर अब कुमाऊं में भी होगी राफ्टिंग

सीएम धामी ने कहा कि कुमाऊं में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश की तर्ज पर अब कुमाऊं में भी राफ्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने राज्य में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से खुद राफ्टिंग की।

सीएम ने टनकपुर में टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी में लगभग 11 कि.मी. राफ्टिंग की। सीएम ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

साहसिक खेल को बढ़ावा देकर क्षेत्र को दिलवाना चाहते हैं एक नई पहचान

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में साहसिक खेल को बढ़ावा देकर एक नई पहचान दिलवाना चाहती है। आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे।

इसके लिए 50 लाख रूपये की धनराशी जारी की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के नए उत्तराखंड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र को भी राफ्टिंग से जोड़ने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।

मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु ले पाएंगें साहसिक गतिविधियों का आनंद

सीएम धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकेगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार मिलेगा। जिससे जिले एवं राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सीएम ने कहा कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालु चंपावत एवं अन्य जिलों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक पहुंचे उस पर भी कार्य किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button