हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को भले ही अब बहुत कम समय रह गया हो, लिहाजा सभी पार्टी के बड़े नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जताना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने कहा की वो लंबे समय से वो चुनाव लड़कर जीतते आ रहे हैं और वो इस समय छठी बार के विधायक हैं.
औऱ बता दें यशपाल आर्य के गढ़ यानी हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी को मेयर की कुर्सी हासिल हुई…जिससे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का पार्टी में कद बढ़ गया क्योंकि हल्द्वानी नगर निगम की सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है जिसपर बीजेपी ने जीत हासिल की.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जहां भी चुनाव लड़ने को कहा उन्होंने वहां जाकर चुनाव लड़ा और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उस जिम्मेदारी को उन्होंने बड़ी मजबूती से निभाया और खटीमा मुक्तेश्वर के साथ ही वर्तमान में वो बाजपुर से विधायक हैं. यशपाल आर्य ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी नेतृत्व उन पर भरोसा जताती है तो वो पूरी मजबूती से चुनाव लड़कर जीतेंगे।