Uttarakhand : अब नदियों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी, जून माह में धामी का बुलडोजर फिर करेगा धमाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब नदियों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी, जून माह में धामी का बुलडोजर फिर करेगा धमाल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
NADI KINARE ATIKARMAN

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के खिलाफ जिस तरीके से कार्रवाई की जा रही है उसकी वजह से सीएम धामी की देशभर में सराहना भी हो रही है। जिसके बाद अब प्रशासन प्रदेश में नदियों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक जून से कार्रवाई करने जा रहा है।

23 नदियों को किया चिन्हित

प्रशासन की ओर से प्रदेश की 23 नदियों को चिन्हित किया गया है। जहां पर चुगान और खनन की आड़ में अवैध अतिक्रमणकारियों ने नदियों के किनारे कब्जा किया हुआ है। कई जगह कच्चे मकान और पक्के मकान भी बन चुके हैं। इसके अलावा कई जगहों पर दुकानों के निर्माण भी हो चुके हैं। जिसे अब सरकार ने गंभीरता से लिया है।

जून में बुलडोजर चलने की संभावना

जून के महीने में प्रदेश में अधिकांश नदियों में खनन का काम बंद हो जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि नदी किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को जून में ही हटाया जा सकता है।

ड्रोन के जरिए चिन्हित किए जा रहा अवैध अतिक्रमण

वन विभाग के नोडल अधिकारी मुख्य वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते का कहना है कि सैटेलाइट और ड्रोन इमेज के जरिए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिसके खिलाफ कार्यवाही शुरू होने जा रही है।

2000 एकड़ भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

सीएम धामी की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती का ही नतीजा है कि अब तक अवैध मजारों से लेकर धार्मिक स्थलों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। प्रदेश में अभी तक वन विभाग की ओर से 2000 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। जिसकी जद में 450 से ज्यादा अवैध मजारें भी ध्वस्त हुई है।

इनपुट- मनीष डंगवाल

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।