देहरादून: वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न गेटों से पर्यटकों के ऑनलाइन बुकिंग के संबन्ध में बैठक की गई। बैठक में देशी-विदेशी वन्यजीव प्रेमियों को समान रूप से ऑनलाइन बुकिंग प्रदान किये जाने की व्यवस्था का निर्णय लिया गया, जिससे पर्यटकों को बिना किसी विलम्ब के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सरलतापूर्वक सफारी करायी जा सके। इसके साथ ही कोटद्वार के पाखरों गेट को कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है।
हरक सिंह रावत ने आॅनलाइन बुकिंग को सरलीकृत करते हुए मोबाइल से बुकिंग स्वीकृत करने की सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया। वन्य जीवों को नजदीक से देखने हेतु कोटद्वार स्थित हल्दू पड़ाव में विद्यार्थियों एवं अन्य शोधार्थियों के लिए डोरमेट्री का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
वन मंत्री द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की इस व्यवस्था को विस्तृत रूप देते हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए किसी भी देश से उस देश के नागरिक द्वारा दुनियां में अन्य देश के किसी भी व्यक्ति के लिए सफारी बुकिंग किये जाने की व्यवस्था को तत्काल लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस आॅनलाइन बुकिंग व्यवस्था से कार्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में वृद्वि भी होगी।