Big NewsDehradun

अब बारी विभाग बंटवारे की, आज सीएम पुष्कर धामी बांट सकते हैं मंत्रियों को जिम्मेदारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सीएम पद की शपथ ली। वहीं सीएम के साथ सभी मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली औऱ तुरंच कैबिनेट हुई जिसमे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वहीं अब बारी विभाग बंटवारे की। देखना .ये होगा की पूर्व सीएम के तरह क्या धामी भी खास खास विभागों का जमावड़ा अपने पास रखते हैं या नहीं। या फिर उन विभागों को मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ साझा कर काम करेंगे। बता दें कि दोनों पूर्व सीएम के पास हेल्थ डिपार्टमेंट था जिसको लेकर लोगों द्वारा अलग से मंत्री को ये विभाग देने की मांग भी की गई क्योंकि अक्सर दुर्गम क्षेत्रों से कई ऐसे मामले आए जिसमे इलाज न मिलने के कारण कई लोगों की जान गई।

कहां जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग त्रिवेंद्र और तीरत रावत के कार्यकाल में कृषि विभाग संभालने वाले मंत्री सुबोध उनियाल को दे सकते हैं। विभागों का बंटवारा सोमवार को नहीं हो सका जिसके चलते आज मंगलवार को विभाग बांटे जा सकते हैं। मंत्रियों को आझ विभाग मिल सकते हैं। देखते हैं कि नए सीएम धामी क्या फॉर्मूला अपनाते हैं और क्या रणनीति तैयार कर किस मंत्री को क्या विभाग सौंपते हैं। क्योंकि 2022 केचुनाव में कम समय बचा है ऐसे में कई चुनौतियां नए सीएम के पास है जिनका सामना उन्हें करना है और उन चुनौतियों को पार कर उससे आगे निकलना है औऱ भाजपा को जीत दिलानी है।

Back to top button