दिल्ली- मेक इन इंडिया को मजबूत करते हुए सरकार ने घरेलू मोबाइल निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक नया कदम उठाया है।
इसके तहत विदेशी मोबाइल हैंडसेट पर एक्ट्रा टैक्स लगाया है। यानि हिदुस्तान में बिकने वाले विदेशी मोबाइल फोन्स के हैंडसेट पर अब अतिरिक्त आयात शुल्क देना पड़ेगा।
जिसके चलते विदेशी मोबाइलों की कीमत 10 से 20 फीसदी बढ़ जाएगी। इसके लिए सरकार ने एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया है जो GST के प्रभावी होने की सूरत में एक्सपोर्ट होने वाले विदेशी हैंडसेट पर लगने वाले शुल्क की दर तय करेगी।