तेज आवाज में डीजे बजाने पर अब आपको जेल का खाना खाना पड़ सकता है जी हां औऱ इतना ही नहीं इसके साथ एक एक लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस की कॉपी भेज दी गई है। इसके अलावा 200 संस्थाओं को जिनमें आरडब्ल्यूए संगठन, होटल, क्लब, मैरिज होम और फॉर्म हाउस शामिल है उनको भी नोटिस भेजे गए हैं। जहां भी तेज आवाज में डीजे बजाया जाएगा वहां संबंधित संस्था और आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर पांच साल तक की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। आदेश को लागू कराने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर प्रयास करेंगे.