highlightUdham Singh Nagar

ऊधमसिंह नगर में अब अपराधियों की खैर नहीं, सड़क पर उतरे SSP, दिए ये निर्देश

ऊधम सिंह नगर में एसएसपी की कमान संभालने के बाद मणिकांत मिश्रा खुद मैदान में उतरे. एसएसपी ने देर रात बाजपुर सर्कल का भ्रमण किया इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.

सड़क पर उतरे SSP

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा देर रात को फील्ड में उतरे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे चौकन्ना रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आरोपियों की धरपड़क के लिए तेजी से कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए.

SSP ने दिए नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के निर्देश

एसएसपी ने देर रात बाजपुर सर्कल का भ्रमण कर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कराई. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराध और अपराधियों के साथ ही नशा तस्करों से सख्ती से निपटने से निपटने के निर्देश दिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button