दरअसल इस इलाके में किसी ने झूठी अफवाह उड़ा दी कि एक का सिक्का सरकार ने बंद कर दिया है। नोटबंदी की हकीकत से वाकिफ मुहल्ले के दुकानदारों ने बिना जांचे परखे एक रुपए का सिक्का लेने से इंकार कर दिया। तफ्तीश पर पता चला कि बडे दुकानदार सिक्का लेने से इंकार कर रहे हैं। जबकि नोटबंदी के दौर में सरकार ने ही बैंकों के मार्फत बाजार मे सिक्के उतारे थे ताकि काम चलता रहे।
लेकिन अब ये सिक्के फैली अफवाह के चलते लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए थे। हालांकि लक्सर में एसबीआई शाखा के प्रबंधक की माने तो कोई भी सिक्का बंद नहीं हुआ है। स्टेट बैंक के लक्सर शाखा प्रबंधक शशीपाल की पाने तो
” बैंकों द्वारा सिक्के लिए जा रहे हैं। छोटा-बड़ा कोई भी सिक्के बंद नहीं हुआ है। सभी सिक्के प्रचलन में है। कोई भी उपभोक्ता जब चाहे बैंक में अपने सिक्के जमा कर सकता है। कारोबारी, आमजन किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।”