UttarakhandBig News

संविदा कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात, सरकार ने जारी की नियमितीकरण की अधिसूचना

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। संविदा कर्मचारियों को धामी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। 10 साल सेवा वालों के नियमित होने का रास्ता साफ हो गया है।

संविदा कर्मचारियों को किया नियमित

संविदा कर्मचारियों को धामी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बता दें जिन कर्मचारियों की सेवा दिसम्बर 2018 तक लगातार 10 साल होगी, वह नियमित होंगे। शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी। बता दें लंबे समय से संविदा कर्मचारी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे थे।

Dhami government
संविदा कर्मचारियों को किया नियमित

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button