Big NewsDehradunUttarakhand

बड़ी खबर। अपनी ही सरकार से सवाल पूछना पड़ा भारी, बीजेपी विधायक को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

puran singh fartyal

देहरादून। अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाना एक बीजेपी विधायक को भारी पड़ गया है। पार्टी ने अपने ही विधायक को नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने सात दिनों में विधायक से जवाब मांगा है।

दरअसल लोहाघाट से बीजेपी के विधायक हैं पूरन सिंह फर्त्याल। पिछले दिनों इन्होंने जौलजीबी टनकपुर मार्ग में भ्रष्टाचार का मसला उठाया था। हालात ये हुए थे कि बात दिल्ली तक चली गई थी। इसके बाद देहरादून में भी बीजेपी अपने ही विधायक के जरिए अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों से असहज हो गई थी। इसके बाद पूरन सिंह फर्त्याल ने इस मसले को विधानसभा में भी उठाया। उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस मसले पर चर्चा कराने की मांग की।

पूरन सिंह फर्त्याल की भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी ये कवायद अब उनकी ही पार्टी को रास नहीं आ रही है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता के तौर पर लिया है और पूरन सिंह को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में उनसे कार्य स्थगन के प्रस्ताव लाने की वजह पूछी गई है। पूरन सिंह फर्त्याल को सात दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब देना होगा।

 

Back to top button