हल्द्वानी। केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार रुपये के मौजूदा नोट बंद करने से करोड़ों का कालाधन सामने आ रहा है। तो वहीं नोटबंदी के चलते उत्तराखंड के जंगलों और नदियों से पैसे मिल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना राज्य के हल्द्वानी में सामने आई है। जहां शहर से गुजरकर बहने वाली नहर में नोट बहते हुए मिले। ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नहर में नोटों को बहते देख लोगों ने इनको पकड़ने के तमाम तरह की कोशिश की किसी ने जाल लगाया और किसी ने गोते मारकर नोटों को बटोरने की कोशिश की। लेकिन इनकी मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब मामले की भनक पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को बरामद किया और जांच में जुट गईं। वहीं इस मसले पर सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्रा ने कहा कि, मामला संज्ञान में आया है और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।