highlightInternational News

गजब : इस शख्स ने बनवाया ज्यादा नहीं ‘केवल’ 11 करोड़ का मास्क! जानिए खूबियां

कोरोना का कहर देश में जारी है। देश में कोरोना मरीजों का 22, 68,676 लाख से ज्यादा हो गया है। साथ ही 45, 257 तक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार द्वारा छूट लोगों को दी गई है लेकिन गाइडलाइन में कोरोना से बचने के लिए नियम सख्त किए गए है। सोशल डिस्टेंसिंंग अनिवार्य है औऱ मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। जो मास्क नहीं पहन रहे उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। लोग कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं। कई तो ऐसे हैं जो महंगे मास्कों का प्रयोग कर रहा है लेकिन एक शख्स ने तो अपने लिए इतना मंहगा मास्क तैयार किया है जिसकी कीमत सुन आपके कान सुन्न पड़ जाएंगे। जी हां एक शख्स ने डिमांड पर 11 करोड़ का मास्क तैयार करने का ऑर्डर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इज़राइल की जूलरी कंपनी Yvel in Motza ने दुनिया का सबसे महंगा मास्क तैयार किया है। इसे गोल्ड के बेस पर और डायमंड को लगाकर बनाया गया है।कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस मास्क का ऑर्डर देने वाले शख्स की बस एक ही डिमांड थी कि ‘यह मास्क दुनिया में सबसे महंगा हो’। इस डिमांड को पूरा करने के लिए उसमें ज्यादा से ज्यादा हीरे लगाए गए। बताया गया कि यह खरीददार चाइनीज बिजनसमैन है, जो यूएस में रहता है। मास्क तैयार होने के बाद उसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर्स हुई, जो भारतीय मुद्रा में करीब 11 करोड़ 26 लाख रुपये होते हैं।

Back to top button