International News : फेसबुक में फोटो पर नहीं मिले ज्यादा LIKES तो 19 साल की लड़की ने दे दी जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फेसबुक में फोटो पर नहीं मिले ज्यादा LIKES तो 19 साल की लड़की ने दे दी जान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

सोशल मीडिया पऱ छा जाने का हर किसी का आज के समय में सपना बन गया है। कोई वीडियो तो कोई फोटो के जरिए फेमस होना चाहता है। फेमस होने के लिए कई लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं। रिस्की जगहों पर फोटो शूट करते हैं ताकि फेसबुक पर अपलोड़ कर खूब लाइक्स मिले और वाहवाही लूटें और कभी कभी फोटो में कम लाइक्स मिलने पर निराश भी हो जाते हैं लेकिन इतने भी निराश क्या होना कि अपनी जान ही दे दो। जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है लैंचैस्टर से जहां फेसबुक पर कम लाइक्स मिलने के कारण 19 साल की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। 19 वर्षीय लड़की ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। जानकारी मिली है कि लैंचेस्टर की 19 साल की क्लोय डैविसन ने अपने ही घर में पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी है। यह घटना पिछले साल दिसंबर की है लेकिन उस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने कारण मौत के कारणों का पता नहीं चला था लेकिन अब सुसाइड का कारण सामने आया है।

वहीं अब पता चला है कि फेसबुक पर कम लाइक्स मिलने कारण डैविसन ने आत्महत्या की है। उसके दोस्त ने बताया कि कम लाइक्स मिलने के कारण वह काफी परेशान थी। मौत से पहले उसने अपने दोस्त से फोन पर कहा था कि उसे कोई पसंद नहीं करता, कोई उससे प्यार नहीं करता। क्लोय काफी खूबसूरत थी। वह एक होटल में वेट्रेस थी। वह रोज सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती थी। मौत से ठीक पहले अपलोड की गई सेल्फी पर उसे लाइक्स नहीं मिले, जिसके बाद वह परेशान थी और इस परेशानी के बारे में उसने अपनी दोस्त को भी जानकारी दी थी। अपनी बेटी के जाने के बाद क्लोय की मां लोगों को सोशल मीडिया के प्रति जागरूक कर रही हैं। उनका कहना है कि जो उनकी बेटी के साथ हुआ वह किसी अन्य के साथ ना हो।

Share This Article