उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : भले ही देश भर लॉक डाउन है लेकिन देश के कई राज्य में मजदूर भारी संख्या में पलायन कर रहें हैं। जिसे देख कर लॉक डाउन जैसी स्थिति लग ही नही रही है। दिल्ली और अन्य राज्यो से आये मजदूरों का रेला अब उत्तराखंड में जा पहुंचा है जहाँ पर उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण कर राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचा कर उन्हें संस्था द्वारा उनके घर पहुंचाया जा रहा है। ये बताते हैं कि अब तक पलायन करने बाले डेढ़ हजार लोगों को उनके घर पहुंचाया गया है।
उधम सिंह नगर पुलिस के उस वक्त पसीने छूट गए जिस वक्त भारी संख्या में अन्य राज्यों से पलायन करने वाले मजदूर बॉर्डर पर जा पहुंचे। बॉर्डर पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने सूझबूझ से सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहां पर जिला प्रशासन की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग भवन ले जाकर खाना खिला कर उन्हें उनके घर बस के द्वारा भेजा जा रहा हैं। सड़कों पर पलायन करने बाले मजदूरों का सैलाब इस क़दर उमड़ा हुआ है कि पुलिस प्रशासन को लॉक डाउन का पालन करना मुश्किल पड़ रहा है।
ताजा मामला है रुद्रपुर का जहां पर यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर जब मजदूरों का सैलाब उमड़ा तब आप ये तस्वीरें देख सकते हैं। सामाजिक दूरी बनाने की दूर की बात जब एक वाहन आया तब दौड़ पड़े अपनी अपनी सीट लेने को। इन्हें इसकी किसी प्रकार परवाह नही है कि कोरोना वायरस से इस तरहं संक्रमित हो सकते हैं इन्हें परवाह है तो सिर्फ अपने घर जाने की।