रूड़की। रूड़की के प्रेमी युगल की मौत की गुत्थी एक हफ्ते बाद भी नहीं सुलझ पाई है। मृत युवक के परिजन इसे हत्या का मामला बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले पर जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। आपको बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले सिविल लाइन कोतवाली अंतर्गत प्रेमी युगल की मौत का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि प्रेमी युगल की मौत को मृत नाबालिग लड़की के परिजनों ने आत्महत्या करार दिया था।