Dehradunhighlight

उत्तराखंड में एक भी मरीज में नहीं कोरोना की पुष्टि, सीएम बोले-डरने की जरुरत नहीं

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। सीएम ने बताया कि डॉक्टरों को आपातकाल से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नेपाल सीमा से लगी चैकियों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब तक 22900 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। देश में 175 लोग निगरानी में हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रदेश में 337 आइसोलेड वार्ड प्रदेश में कोरोना वायरस के इलाज के लिए बने हैं। प्रदेश में 17 लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई, जिसमें 12 नेगिटिव आई है। जबकि 5 की रिपार्ट आनी बाकी है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जागरूकता और सतरकर्ता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है। चिंता करने की जरुरत नहीं है। सीएम ने कहा कि इसके लिए 104 टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। इस पर कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है। 31 मार्च तक के लिए प्रदेश के सभी स्कूल बंद किये गए हैं।

Back to top button