संवाददाता। आखिरकार आर्येंद्र शर्मा को मनाने की कांग्रेस की कोशिशें नाकाम होतीं दिख रहीं हैं। आर्येंद्र शर्मा ने सहसपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आर्येंद्र शर्मा ने नामांकन जुलूस में अपनी ताकत का एहसास भी करा दिया। नामांकन जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखकर खासतौर पर कांग्रेस की पेशानी पर बल जरूर पड़ गए होंगे।
आर्येंद्र शर्मा पिछली बार सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे और 20574 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि पिछली बार कांग्रेस के बागी गुलजार अहमद ने खेल बिगाड़ दिया था। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आर्येंद्र शर्मा पिछली बार ही जीत दर्ज करा सकते थे।
वहीं इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आर्येंद्र के नामांकन जुलूस ने साफ कर दिया है कि किशोर उपाध्याय को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। आर्येंद्र शर्मा के नामांकन जुलूस के दौरान हालात ये हुए कि सड़कों पर लंबा जाम लग गया। लांघा रोड से सहसपुर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं नजर आईं।