बालासोर ट्रेन हादसे में जहां 288 लोगों ने अपनी जान गंवाई वहां फिलहाल कोई भी ट्रेन नहीं रूकेगी। रेलवे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगले आदेश तक यहां पर ट्रेनों के रूकने पर प्रतिबंध रहेगा। ये फैसला दो एस्कप्रेस ट्रेनों और मालगाड़ी के दुर्घटाग्रस्त होने के बाद लिया गया है।
बालासोर मे सीबीआई कर रही जांच
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन हादसे के बाद से ही सीबीआई की टीम बालासोर में डेरा डालकर लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीआइ टीम के हाथ कुछ अहम सुराग लग सकते हैं। इसलिए रेल स्टेशन का लगातार दौरा जारी है। जब क सीबीआई की जांच खत्म नहीं होगी तब तक कोई भी ट्रेन जिस जगह हादसा हुआ वहां नहीं रूकेगी।
सीबीआई ने किए महत्वपूर्ण दस्तावेज संग्रह
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने स्टेशन में मौजूद विभिन्न कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क को भी जब्त किया है साथ ही रिकॉर्ड किए गए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संग्रह किए हैं । वहीं टीम ने रिले रूम, पैनल रूम और डाटा लॉकर को सील कर दिया।