Nainitalhighlight

नैनीताल में बारिश ने बरपाया कहर, गौला नदी में बहे मासूम का नहीं मिला कोई सुराग, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बुधवार शाम को करीब साढ़े चार बजे आठ साल का मासूम गौला नदी में बह गया. मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है.

गौला नदी में बहे मासूम का नहीं मिला कोई सुराग

नैनीताल जिले में बीते दिनों पहले हुई बारिश ने तबाही मचाई हुई है. गौला नदी के उफान पर आने से नदी में सात साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया है. सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश की. एसडीआरएफ़ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है. लेकिन अभी तक रिजवान का कोई सुराग नहीं मिला है.

जिले में कई सड़कें बंद

बताया जा रहा है बच्चे को उसकी मां ने चीनी लेने के लिए भेजा था. इस दौरान वह पानी के बहाव में बह गया. एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में भी नाले सहित लालकुआं क्षेत्र की नहर में रेस्क्यू चलाये हुए है. भारी बारिश के कारण जिले में कई सड़कें अब भी बंद हैं. रामनगर हाईवे चकलुआ के पास पूरी तरह से बह गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button