Big NewsDehradun

उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, एक बार फिर मौसम विभाग का अलर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : काफी दिनों बाद देहरादून समेत कई जिलों के लोगों को चटख धूप नसीब हुई. एक और जहां बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिले तो वहीं उतनी ही खुशी लोगों को धूप खिलने पर हुई. कंपकपा देने वाली ठंड ने लोगों की मुसबीतें बढ़ा दी थी. बर्फबारी के कारण 700 मार्ग बाधित हो गए थे जो कि प्रशासन द्वारा खुलवाए गए। चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, मसूरी, धनोल्टी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। पर्यटक होटलों में कैद हैं, निकलने का कोई रास्ता नहीं है। वहीं अभी लोगों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है।

जी हां मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार लोगों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन अगले दिन सुबह घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। 10, 11 और 12 जनवरी को देहरादून और आसपास के इलाकों में शीतलहर चल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Back to top button