गैरसैंण : कोरोना वायरस का मामला आज उत्तराखंड विधानसभा में भी उठा। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा जिसका जवाब संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक में देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अभी किसी व्यक्ति ने कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर व्यापक स्तर से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। कहा कि प्रदेश में 17 स्थानों पर 87 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्टें नेगेटिव आई हैं।
विधायक काजी निजामुददीन ने सवाल उठाया कि देश भर में अगर 34 लैब हैं तो उत्तराखंड में भी एक लैब होनी चाहिए। इमरजेंसी में भारत सरकार से मांग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क आदि चीजें बाजार से गायब हो रही हैं। सरकार या तो जरूरी व्यवस्थाएं करे या एहतियातन उन्हें आवश्यक वस्तु में शामिल किया जाए। ताकि कोई स्टॉक न कर सके।
सरकार ने सदन में जवाब दिया कि पूरे प्रदेश में 241 आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है। सभी विभागों में कॉआर्डिनेशन बना दिया गया है। जांच के लिए सैंपल पुणे और लखनऊ भेजी जा रहे हैं। हमने कोरोना को पहले ही गंभीरता से लिया है।