Dehradunhighlight

डरने की जरूरत नहीं, इमरजेंसी काॅल बाॅक्स में जाओ और काॅल लगाओ

breaking uttrakhand newsदेहरादून : आमतौर पर लोग अपने आसपास होने वाली घटनाओं की सूचना मोबाइल के जरिये पुलिस को देने से घबराते हैं। इसके चलते समय पर मदद नहीं हो पाती है। इसे देखते हुए राजधानी में 35 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए जाएंगे। जो सीधे सदैव दून (आईसीसीसी) से कनेक्ट होंगे। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी घटना या अन्य वारदात की जानकारी दे सकेगा।

घटना की जानकारी होते ही आईसीसीसी से संबंधित थाना पुलिस को इसकी सूचना देकर मदद की जाएगी। गोपनीय सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक फरवरी के दूसरे सप्ताह से राजधानी के 35 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इन्हें शहर के प्रमुख सिग्नलों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर 49 ट्रैफिक लाइटें भी लगाई जाएंगी।

Back to top button