HaridwarBig News

आज रात से हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री, सोमवती अमावस्या के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर कल गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहेगा. यात्रियों और आमजनमानस के लिए हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है. रविवार रात 12 बजे से ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा.

दिल्ली से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट

1- दिल्ली ➡ मेरठ ➡ मुजफ्फरनगर ➡ नारसन ➡ मंगलौर ➡ कोर कालेज ➡ ख्याति ढाबा ➡ गुरुकुल कांगड़ी ➡ शंकराचार्य चौक ➡ हरिद्वार।

पार्किंग के लिए यहां खड़े करें वाहन

अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू

यातायात का दबाव अधिक होने पर वैकल्पिक रूट:-

दिल्ली ➡ मेरठ ➡ मुजफ्फरनगर ➡ नारसन ➡ मंगलौर ➡ नगला इमरती अण्डरपास ➡ लंढौरा ➡ लक्सर ➡ सुल्तानपुर ➡ फेरुपुर ➡ एसएम तिराहा ➡ श्रीयंत्र पुलिया

पंजाब और हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले वाहनों का रूट

पंजाब, हरियाणा ➡ सहारनपुर ➡ मंडावर ➡ भगवानपुर ➡ सालियर ➡ बिजौली चौक ➡ NH 344 होते हुए ➡ नगला इमरती ➡ कोर कॉलेज ➡ बहादराबाद बाईपास ➡ हरिलोक तिराहा ➡ गुरुकुल कांगड़ी ➡ हरिद्वार

पार्किंग

अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू

नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान

नजीबाबाद ➡ चिड़ियापुर ➡ श्यामपुर ➡ चंडीचौकी ➡ चंडीचौक

पार्किंग

दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू

देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

देहरादून, ऋषिकेश ➡ नेपाली फार्म ➡ रायवाला ➡ दूधाधारी तिराहा

पार्किंग

मोतीचूर पार्किंग

रूट-2

देहरादून, ऋषिकेश ➡ नेपाली फार्म ➡ पुलिस चौकी श्यामपुर ➡ आईडीपीएल ➡ ऋषिकेश बैराज ➡ चीलामार्ग होते हुए ➡ भीमगौड़ा बैराज ➡ वीआईपी घाट बैराज साइड ➡ चंडीचौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे.

पार्किंग

पंतद्वीप, दीनदयाल पार्किंग

सिडकुल, शिवालिक नगर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

सिडकुल, शिवालिक नगर चौक ➡ भगत सिंह चौक ➡ रानीपुर मोड़ ➡ प्रेमनगर आश्रम चौक ➡ सर्विस लेन ➡ ऋषिकुल मैदान पार्किंग

ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान

  • देहरादून और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा.
  • ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा शिव मूर्ति तिराहा से तुलसी चैक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे.
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें.
  • कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा तुलसी चैक से वापस जायेगें.
  • बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा भगत सिंह चैक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें.
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा बिलकेश्वर तिराहे से वापस जायेगें.

ये एरिया रहेंगे जीरो जोन

चण्डीचौक से-वाल्मीकि चौक से-शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा. इसके अलावा शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा, वहीं भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button