Almorahighlight

इन गांवों में प्रधान पद के लिए नहीं मिला कोई प्रत्याशी, खाली रह गई सीट

Breakinh uttarakhand newsअल्मोड़ा :ये हेडलाइन पढ़कर आपको अजीब जरुर लग रहा होगा कि आखिर भला ऐसे कैसे हो सकता है कि किसी गांव में प्रधान पद के लिए प्रत्याशी मिला. उत्तराखंड में पंचायती एक्ट के चलते कई गांवों में पंचायतों का गठन करना या यूं कहे कि प्रधान चुनना कठिन हो गया है जिससे सब हैरत में हैं. जी हां उत्तराखंड के कुछ गांवों में प्रधान पद के लिए प्रत्याशी नहीं मिले तो कहीं ग्राम पंचायतों की कैबीनेट कही जाने वाले वार्ड मैंबरों का नामांकन तक नहीं हुआ है। देखिए…

पहली सीट

हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय के नजदीकी गांव महतगांव का है। बड़ी मतदाताओं वाले इस गांव में एससी महिला के लिए आरक्षित सीट थी लेकिन नामांकन अवधि बीत जाने के बाद भी कोई नामांकन नहीं हुआ एक प्रकार से यह सीट अब फिलहाल रिक्त हो गई है।

दूसरी सीट

धौलादेवी ब्लॉक का है इस गांव के आरा सल्पड़ गांव में प्रधान पद एससी महिला के लिए आरक्षित था ​लेकिन इस गांव में भी एक नामांकन नहीं हुआ। यहां भी कोई प्रत्याशी नियमों में अर्ह नहीं रहा या उसने अनिच्छा व्यक्त की।

तीसरी सीट

धौलादेवी ब्लॉक के धूरा बीडीसी क्षेत्र तक में पंचायती एक्ट के चलते नामांकन अर्ह नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार यहां एक नामांकन कम उम्र होने के चलते रद हुआ तो दूसरा दो से अधिक बच्चों की शर्त के चलते रद कर दिया गया। यहां भी यह बीडीसी वार्ड रिक्त हो गया है।

नाम वापसी के चलते अंतिम दिन जिला पंचायत में 16 नाम वापस हुए।जिले में तीन जिलापंचायत क्षेत्रों का निर्वाचन निर्विरोध होना तय है।

Back to top button