Dehradun : VIDEO : निवेदिता कुकरेती ने छोड़ी दून SSP की कुर्सी, सफल कार्यकाल के लिये किया धन्यवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : निवेदिता कुकरेती ने छोड़ी दून SSP की कुर्सी, सफल कार्यकाल के लिये किया धन्यवाद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आज अपना पद छोड़ा और वीडियो जारी कर इस सफल कार्यकाल के लिये देहरादून की जनता व समस्त अधिनस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद किया. आपको बता दें कि निवेदिता कुकरेती ने 2 वर्ष 3 महीने दून की जनता की सेवा की.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती का ये वीडियो डिस्ट्रिक साइबर क्राइम सेल देहरादून ने शेयर किया है. आपको बता दें कि बीते दिन कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है जिसके अंतर्गत देहरादून की रह चुकीं निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक अभीसूचना मुख्यालय देहरादून और एसएसपी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लि सतर्कता सैल भेजा गया है.

उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि राजधानी के पुलिस कप्तान पर न केवल जनता की बल्कि सरकार की चौबीसों घंटे नजरें होती हैं। सरकार और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ अधीनस्थों का मनोबल बनाए रखना चुनौती रहता है। कहा कि जनता और सरकार के बीच सामंजस्य बैठाकर काम करने की चुनौती यहां हर वक्त रहती है। इस पर खतरा उतरना किसी परीक्षा में पास होने जैसा है। 

Share This Article