Big NewsNational

BJP में जनरेशन शिफ्ट की तैयारी!, Nitin Nabin ने किया नामांकन

Nitin Nabin Files For BJP National President: आने वाले राजनीतिक दौर से पहले बीजेपी खुद को नए सिरे से मजबूत कर रही है। मोदी सरकार और BJP में जनरेशन शिफ्ट की तैयारियां तेज हो गई है। खबरों की माने तो मोदी 3.0 सरकार के दो साल पूरे होने से पहले दोनों सरकार और संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन ने नामांकन भर दिया है।

पार्टी में जनरेशन शिफ्ट की तैयारी!, नितिन नबीन ने किया नामांकन Nitin Nabin Files For BJP National President

खबरों की माने तो जल्द ही बीजेपी की राष्ट्रीय संगठन टीम का दौबारा से गठन किया जाएगा। इसमें युवा नेताओं को जगह दी जाएगी। जिसमें ज्यादातर नेताओं की उम्र 55 साल से कम हो सकती है। नए चेहरों को राष्ट्रीय स्तर पर अहम जिम्मेदारियां मिलेंगी।

2029 के लोकसभा चुनाव पर नजर

साल 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए ये बदलाव किया जा रहा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पार्टी संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और राजनीतिक संदेश को साफ करने पर फोकस कर रही है। उन नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो पार्टी विचारधारा से जुड़े हो। साथ ही उनकी हिस्ट्री संघ से रही हो। इसके अलावा कहा जा रहा है कि कुछ नेता बाहर से भी जोड़े जा सकते हैं।

Back to top button