Entertainmenthighlight

Ramayana Release Date: कब रिलीज होंगे नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के पार्ट 1 और 2?, ऑफिशियली हुई घोषणा

नितेश तिवारी की ‘रामायण’(Ramayana) फिल्म की घोषणा के पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। ऐसे में अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियली रिलीज डेट (Ramayana Release Date) का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का खुलासा किया है। खबरों की माने तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य राम-सीता के रोल में नजर आएंगे।

फिल्म का पोस्टर किया शेयर (Ramayana Poster)

एक्स हैंडल पर Ramayana फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्टर से ये बाद कन्फर्म हो गई है कि फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। पोस्टर शेयर करते हुए नमित ने लिखा, “एक दशक से ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश शुरू की, जिसने 5000 साल से भी ज्यादा वक्त तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज, मुझे इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर खुशी हो रही है, क्योंकि हमारी टीमें एक ही उद्देश्य के साथ मेहनत कर रही हैं”

कब रिलीज होंगे रामायण के पार्ट 1 और 2?

आगे उन्होंने लिखा, “हमारी “रामायण” का सबसे सच्चा, पवित्र और अद्भुत रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाना है, जो हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति को दर्शाता है. हमारे साथ जुड़ें और अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवित करने का सपना पूरा करें…दिवाली 2026 में पार्ट 1 और दिवाली 2027 में पार्ट 2, हमारे सम्पूर्ण रामायण परिवार की ओर से।”

फिल्म की स्टारकास्ट (Ramayana Starcast)

फिल्म की रिलीज के बारे में मेकर्स ने बता दिया। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।बता दें कि फिल्म रामायण की शूटिंग से पहले कई तस्वीरें सामने आई थीं।

जहां एक तस्वीर में साई और रणवीर माता सीता और राम के किरदार में नजर आए। तो वहीं यश ने भी इस बात पर मुहर लगाई है कि वो रावण का रोल अदा कर रहे हैं। बाकी फोटो में अरुण गोविल और लारा दत्ता को भी देखा गया था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वो राजा दशरथ और कैकई का रोल निभा सकते हैं।

ये भी पढ़े:- Ranbir Kapoor की Ramayana की शुरू हुई शूटिंग? फिल्म के सेट से तस्वीर हुई वायरल

Back to top button