केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को विपक्ष पर जमकर बरसी। उन्होनें कहा कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर केवल मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है। वह इस मुद्दे पर चर्चा का हिस्सा नहीं बन रहा। उन्होनें कहा कि आज यह मुद्दा संसद में उठाया गया तो विपक्ष चर्चा से भागता नजर आया। उन्होनें कहा कि मैं विपक्ष के व्यवहार से काफी दुखी हूं।
विपक्ष मगरमच्छ के आंसू बहा रहा- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर केवल मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है। यह विपक्ष के लिए सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है। अगर उन्हें वास्तव में परवाह होती, तो वे इस पर चर्चा करते।
विपक्ष ने किया चर्चा से किनारा
उन्होनें कहा कि आज राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे में चर्चा होनी थी। जब चर्चा शुरू होने का समय आया, तो विपक्ष किनारे हो गया।
वित्त मंत्री ने कहा आइये चर्चा करें
वित्त मंत्री ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि आइये चर्चा करिए। सरकार तैयार है। उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके नेता तो मणिपुर जाकर आए हैं। वहां के लोगों से मिलकर आएं है। उनके दर्द को समझ कर आएं हैं। तो आइये सदन में चर्चा करें। सरकार इसके लिए पहले से तैयार है कोई भी रूकावट नहीं आएगी।