देहरादून : एक ओर जहां बीते कल यानी शनिवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के छोटे भाई सचिन ने अपना नाम मेयर प्रत्याशी पद से वापस लिया तो वहीं आज मेयर पद से नामांकन वापस लेने वाले टीसी भारती ने भाजपा का हाथ थामा.
निर्दलीय से मेयर पद प्रत्याशी के तौर पर भरा था पर्चा
आपको बता दे टीसी भारती ने निर्दलीय से मेयर पद प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था लेकिन उन्होंने उससे अपना नाम वापस ले लिया औऱ आज वो बीजेपी में शामिल हो गए और भाजपा मेयर प्रत्य़ाशी को सपोर्ट करेंगे.
जानकारी के लिए बता दे टीसी भारती ने 2017 के विधान सभा चुनाव में निर्दलीय विधायक का भी चुनाव लड़ा था साथ ही टीसी भारती 2017 से पहले कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
वहीं आज टीसी भारती ने बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा.