
निर्भया के दोषी अक्षय कुमार सिंह इसके खिलाफ याचिका लगाई है. अक्षय ने फांसी से बचने के लिए बेतुके तर्क दिए हैंl अक्षय ने अपने वकील के जरिये दाखिल याचिका में कहा है कि प्रदूषण के कारण वैसे ही लोगों की जिंदगी कम हो रही है फिर फांसी देने की क्या जरूरत है। कोर्ट मामले के तीन अन्य दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिका बीते साल जुलाई में खारिज कर चुका है।