देहरादून: भाजपा में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वापसी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी का कांग्रेस और आप तो विरोध कर ही रहेे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी चैंपियन की वापसी का विरोध होने लगा है। चैंपियन की वापसी पर झांपू ब्वडा गाना गाने वाले गायक पवन सेमवाल ने एक बार फिर अपने गाने से करारा प्रहार किया है। उनका गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।
पवन सेमवाल ने अपने गीत के जरिये सीधेतौर पर भाजपा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने गाने में कहा है कि देवभूमि को गाली देने वाले बिगैड़ विधायक को वापस नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने साथ ही गोने के जरिये यह भी कहा कि चैंपियन को वापस लेने वाले भी ठीक नहीं। उन्होंने गीत में चैंपियन के कारनामों को भी बताया।
पवन सेमवाल ने इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया है। गाने के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की है कि चैंपियन और उसको पार्टी में रखने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। साथ कहा है कि आंदोलन और बलिदान से हासिल राज्य को गाली देने वालों को इस जनता माफ़ नहीं करेगी।