Highlight : नींद में NH के अधिकारी, बदहाल रपटे पर जरा सी लापरवाही पढ़ सकती है भारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नींद में NH के अधिकारी, बदहाल रपटे पर जरा सी लापरवाही पढ़ सकती है भारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
baba kedar nath

baba kedar nathरामनगर : रानीखेत रोड एन एच 121 रिंगोंडा मज़ार के पास बरसाती रपटे का हाल बेहाल है, जिसमेंं टूरिस्टों के वाहनों और पहाड़ी इलाकों के वाहनों का आवागमन होता रहता हैै। तीव्र मोड़ होने के कारण अकसर बरसाती रपटे पर कई घदुर्टनाएंं होती रहती हैैंं।  बरसात में लोग वाहनों को जान जोखिम मे डालकर तेज बहाव के बीच इस रपटे को पार करते हैं।

एनएच हर साल इस रपटे पर मरम्मत करता है।  इस बार भी बरसात से पहले मरम्मत की गई, लेकिन पहली बारिश में ही  रपटे का बुरा हाल हो गया था।  बावजूद उसके एनएच निर्माण खंड ने उसका कोई संज्ञान नहीं लिया। कई बार इस जगह पर पुलिया बनाने की भी मांग की गई, लेकिन उस पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।पूरी तरह टूट चुके इस रपटे पर वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सम्बंधित विभाग इससे अभी तक बेखबर है ।

Share This Article