highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : बंद हो गया ये NH, 50 मीटर सड़क नदी में समाई

cm pushkar singh dhami

पौड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच बंद हो गया है। यहां पहले से ही खतरा बना हुआ था। अचानक हुई लैंड स्लाइड के कारण र्माग बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मार्ग रात करीब बारह बजे बंद हुआ है। राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया।

मार्ग बंद होने से पौड़ी, श्रीनगर, बद्रीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी यातायात को बहाल कराने के लिए जुटे हुए हैं। मलबे को हटाने और रास्ता बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। कोटद्वार से दुगड्डा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लेकिन, मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को कोटद्वार पुलिंडर मार्ग से रामड़ी के रास्ते दुगड्डा के लिए आना-जाना पड़ रहा है। जिस जगह से मार्ग ध्वस्त हुआ है, वहां लंबे समय से खतरा बना हुआ था। बावजूद, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। गनीमत रही कि हादसा देर रात को हुआ। उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे।

Back to top button