देहरादून। एनजीटी द्वारा गैरसैंण के विधानसभा भवन पर आपत्ति के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि वहां निर्माण के बाबत सभी तरीके की निर्माण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है। भवन को बनाते समय पर्यावरण समेत सभी मुद्दों पर पूरी तरीके से ध्यान दिया गया है। आपत्ति जैसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया था, जिन्होंने सभी चीज़ों का ध्यान रखा है। गौरतलब है कि गैरसैंण में बन रहे विधानसभा भवन के मामले में बीते दिनों एनजीटी ने सरकार को पर्यावरण की अनदेखी पर नोटिस भेजा था।