केदारनाथ- प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ कपाट बन्द होने अवसर पर केदारनाथ धाम पहुचे। बाबा केदार को ओंकारेश्वर मंदिर विदा करते हुए सीएम ने कहा कि आपदा के बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौटने लगी है हमारा मकसद पूरा हुआ। वहीं सीएम ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले साल 2017 में इस साल से दुगनी तादाद में श्रद्धालु बाबा केदार के धाम आएंगे, जिसके लिए सरकार और बेहतर ब्यवस्थाये जुटाएगी। सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ ने बाबा केदार के दर्शन किए जो कि सरकार की एक बड़ी सफलता है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, एनडीआरफ समेत सभी यात्रा से जुड़े विभागों ने बेहतर कार्य किया और उनकी बदौलत ही आपदा के बाद आज केदारनाथ यात्रा फिर से अपने पुराने स्वरूप् मैं दिखी है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने जहां यात्रियों को शुभकामना दी वहीं श्रद्धालुओं को निमन्त्रण देते हुए कहा कि अगली बार वे जोशो खरोश के साथ अपने दोगुने मित्रों के साथ केदार यात्रा पर आएं सरकार उनका हर कदम पर खैरमकदम करती नजर आएगी। वही सीएम नें कहा कहा कि केदारनाथ धाम मैं चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। वहीं स्थानीय पुरोहितो और जनता की हर समस्या का निस्तारण किया जायेगा।