highlightUttarakhand

4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक, अध्यक्ष बोले- बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा

उत्तराखंड नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद प्रवर समिति की अगली बैठक चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है।

4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक

आज नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस विधायक हरीश धामी, ममता राकेश और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2022 में गठित ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा बैठक में मौजूद रहे ।

बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा

प्रवर समिति की दूसरी बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री और समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। सभी पहलुओं पर इसमें चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने इस पर अपन विचार रखे हैं। अब चार अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button