देहरादून :11 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र होने जा रहा है जो की 22 फरवरी तक चलेगा…साथ ही 14 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. वहीं बजट सत्र को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर है. आम जनता को आम बजट के जरिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार कई सौगातें देने की तैयारी कर रही है. वहीं आम जनता की भागीदारी भी आम बजट में सुनिश्चित करने को लेकर सरकार सोशल साइट के माध्यम से भी जनता की राय ले रही है.
खबर उत्तराखंड के पाठकों के पास खास मौका
वहीं आपके प्रिय और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाले खबर उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से आप सीधे वित्त मंत्री प्रकाश पंत से जु़ड़ सकते हैं और बजट से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं. खबर उत्तराखंड के पाठकों के पास खास मौका है वित्त मंत्री से बात करने का और बजट सत्र संबंधित सवाल पूछने और अपनी राय देने का.
बजट पर पूछिए सवाल-दीजिए राय
अगर आप आम बजट में अपनी राय दे कर बजट में भागीदार बन सकते हैं. जी हां 9 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे से खबर उत्तराखंड पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत लाइव होंगे…जिनसे आपर खबर उत्तराखंड के फेसबुक पेज के माध्यम से सीधा जुड़कर आम बजट पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.