highlight

सुशांत केस से जुड़ी खबर : क्या सुशांत को दिया गया था जहर ? विसरा जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा!

Breaking uttarakhand news

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ी खबर आ रही है। सुशांत की विसरा रिपोर्ट की अब एम्स की टीम जांच करेगी। टीम यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था ? 14 जून को सुशांत की बॉडी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी। सुशांत की बॉडी का शाम तक पोस्टमार्टम कर दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद सुशांत का विसरा जांच के लिए सुरक्ष‍ित रख लिया गया था। विसरा की जांच कर रही एम्स की मेडिकल टीम केस को सुलझाने में मदद कर सकती है।

एम्स की फॉरेंसिक टीम सुरक्ष‍ित रखे गए सुशांत के विसरा का टेस्ट कर रही है। मेड‍िकल टीम को शक है कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था। एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठ‍ित मेड‍िकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट दस दिन के में जाएगी। उसके बाद ही सही तरह से पता चल पाएगा कि मौत का असल कारण क्या था ? इस बात की भी जानकारी लग जाएगी कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था?

Back to top button