देहरादून : उत्तराखंड में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीटे दिनों कई जगह भूस्खलन हुआ जिससे उत्तरकाशी सहित कई जगह सड़के हादसे हुए, वहीं टिहरी में मलबे में दबने से कई लोग जिंदा दफन हो गए.
वहीं एक बार फिर लोगों पर कहर बरपा. देर रात हुई भारी बारिश से चमोली जिले घाट क्षेत्र के सगोला बगड़ में बादल फट गया। रात को लोगों ने भाग कर जान बचाई। वहीं, पहाड़ी से आए मलबे में कई गोशालाएं और मवेशियां दब गए। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
हालांकि प्रशासन के मुताबिक बादल फटने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। गांव वालों की कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं इसकी चपेट में आने से कई गोशालाएं और मवेशियों की दबने की पुष्टि प्रशासन ने की है।