बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ. वहीं मौके पर कई दमकल की गाड़िया रेस्क्यू में जुटी है.
पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें तुरंत आग लग गई। बताया जा रहा है कि मिग 21 विमान क्रैश हुआ है। वहीं इस रुट पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. श्रीनगर के रनवे का इस्तेमाल अभी सेना ही कर रही है। आपको बता दे पुलवामा हमले के बाद से ही वायुसेना के प्लेन ने इन इलाकों में गश्त बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।