Dehradun : देहरादून वालों के लिए राहत की खबर, थोड़ा और संभले तो हार जाएगा कोरोना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून वालों के लिए राहत की खबर, थोड़ा और संभले तो हार जाएगा कोरोना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aaj tak

aaj tak

देहरादून: कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार पर अब ब्रेक लगता नजर आ रहा है। कोरोना के मामले पिछले 14 से 20 मई के बीच लगातार कम हुए हैं। मामलों की संख्या तेजी से कम होने के साथ एक और जा राहत की बात है, वो यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राजधानी देहरादून में पाॅजिटिविटी रेट पिछले 7 मई को 34.36 पहुंच गया था, जो अब 15 फीसद से नीचे गिर गया है।

एक दिन पहले यानी गुरुवार 20 मई को दून में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले 557 फीसद लोग स्वस्थ हुए। इसके अलावा इस पूरे सप्ताह कोरोना की संक्रमण दर न सिर्फ 20 से कम रही, बल्कि अब 10-11 फीसद के औसत की तरफ बढ़ रही है। डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

दून के अस्पतालों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लेकर प्रदेश के बाहर के मरीज भी भर्ती हैं। कई मरीज गंभीर हालत में यहां पहुंच रहे हैं। इस लिहाज से भी मौत के आंकड़े तनाव दे रहे हैं। हालांकि, उपचार में अस्पतालों की जवाबदेही तय करने के लिए हर एक मौत का ऑडिट कराया जा रहा है। अब मौत के आंकड़े भी घटते दिख रहे हैं।

Share This Article