Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पूरी होगी घर वापसी की आस, कल से चल चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : दूसरे राज्यों में लॉकडाउन का कारण फंसे प्रवासियों घर वापसी के लिए 10 मई से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सरकार की योजना करीब 6 स्पेशल ट्रेन से 7200 प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की है। वहीं, हरियाणा ऐसा अलग-अलग जगहों पर फंसे साढ़े आठ हजार प्रवासियों को लाने के लिए ऑपरेशन गुरुग्राम तेज कर दिया है। कल से महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तेलंगाना में फंसे प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड लाने का अभियान भी शुरू हो जाएगा।

सरकार ने स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों को लाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया है। शुक्रवार तक प्रवासियों की घरवापसी के लिए शुरू की गई वेबसाइट पर 1 लाख 75 हजार 880 प्रवासी पंजीकरण करा चुके थे।  इनमें राज्य में फंसे 20 हजार लोगों ने अपने राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण कराया है।

Back to top button