डीएम ने कहा जो व्यक्ति कार्यालयों में आपके पास किसी कार्य के लिए आता है, उसे अच्छे से गाईड करें ताकि उसे किसी बात से निराशा न हों। उन्होंने बताया इस समय कोविड-19 के संक्रमण से हमारी बहुत बड़ी लड़ाई है. अगर हमारी सोच सकारात्मक हो तो हम इस लड़ाई में जल्द ही कामयाब होंगे। उन्होंने कहा हम किसी भी पद पर बैठे हैं, उस पद का बखूबी निर्वाहन करते हुए समाज को एक अच्छा भविष्य देने में कामयाब हों।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा हमें टीम भावना से कार्य करते हुए समाज के हर क्षेत्र मे विकास करना होगा ताकि हर व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड सके। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर देश हित में काम करना चाहिये। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को उप जिलाधिकारियोें द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी आदि ने संयुक्त रूप से वृृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।