ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की शुक्रवार को 20वी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने रितेश के पिता के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। अब इस मामले में पुलिस द्वारा एक और नया खुलासा प्रकाश में आया है।
शुक्रवार को दोपहर एक बजे पुलिस को एक व्यक्ति के 20वी मंजिल से गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त रितेश अग्रवाल, उनकी पत्नी और मां सब फ्लैट में ही मौजूद थे। बता दे की हाल ही में रितेश की शादी हुई थी।
रितेश के पिता की गिरने से सारी पसलियां टूटी
रितेश के पिता रमेश अग्रवाल गुरुग्राम डीएलएफ फेज-4 स्थित द क्रेस्ट कंडोमिनियम में रहते थे। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की महज उम्र 65 की उम्र में मौत हो गई । पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया की 20वी मंजिल से गिरने के कारण उनके शरीर की लगभग सभी हड्डियां और पसलियां टूटकर चकनाचूर हो गई थी। जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आगे जांच के लिए उनके शरीर से सैंपल निकाला जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत का कारण साफ़ हो पाएगा।
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस के मुताबिक जिस बिल्डिंग से रितेश के पिता की गिरकर मौत हुई। उसकी रेलिंग की हाइट साढ़े तीन फीट है। ऐसे में उनका गिरना कोई हादसा नहीं कहा जा सकता। साथ ही पुलिस ने बताया की मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है साथ ही परिजनों द्वारा भी किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
पिता की छत से निचे गिरने की जानकारी नहीं थी रितेश को
बता दें की जिस वक्त रितेश के पिता 20वी मंजिल से गिरे थे। उस वक्त रितेश का पूरा परिवार फ्लैट में ही मौजूद था पर उन्हें इस घटना की कोई खबर नहीं थी। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने जब व्यक्ति को नीचे जमीन पर गिरा हुआ देखा तो उसने सीधा अपने सुपरवाइजर को इस घटना की खबर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पहुंचकर आस पास के लोगों से पूछताछ की और रमेश की मौत की खबर परिवार को दी। इसके बाद तुरंत ही परिवार वाले उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।