देशभर में आज ईद का जश्न है. लोग धूमधाम से ईद मना रहे हैं. वहीं बात करें जम्मू कश्मीर की तो जम्मू कश्मीर में ये ईद खास है क्योंकि मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में अलग नजारा देखने को मिला.
एबीपी की खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर में लोगों ने सेना के जवानों को गले लगाकर ईद की बधाई दी. सबके चेहरे पर खुशी और वहां अमन दिखाई दिया. ये ईद जम्मू कश्मीर के लोगों और वहां तैनात सेना के जवानों के लिए खास है.
आपको बता दें कि ईद से पहले प्रशासन ने अमन शांति बनाए ऱकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. जम्मू और कश्मीर, श्रीनगर में लोग शांति के साथ नमाज अता कर रहे हैं.