देहरादून: ऋषिकेश लक्ष्मणझूला पुल जर्जर हो गया था, जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया है। अब सरकार ने उसकी जगह पर नया पुल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने सर्वे भी कर लिया है। योजना है कि लक्ष्मणपुल झूला पुल के पास ही एक कांच का पारदर्शी पुल बनाया गया जाए। ऐसा पुल जिस पर चलते हुए ही लोगों को गंगा दर्शन होंगे। पुल से पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुल को आकर्षक बनाया जाएगा।
रामझूला पुल को लेकर चिंता
ऋषिकेश स्थित लक्ष्मणझूला पुल के जर्जर होने के बाद सरकार ने पुल पर आवजाही हो प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं रमाझूला पुल पर लक्ष्मणझूला पुल के प्रतिबंधित होने से दबाव बढ़ने लगा है, लेकिन सरकार की ओर से ही किए गए रमाझूला पुल पर एक सर्वे ने रमाझूला पुला पर आवाजाही करने वालों के साथ सरकार की नींद उड़ा दी है।
रामझूला पुल बढ़ा दबाव
लक्ष्मणझूला पुल के जर्जर होने के बाद रामझूला पुल की स्थिति को लेेकर लोनिर्माण विभाग के किए गए सर्वे ने सरकार को उलझन में डाल दिया है कि आखिर ऋषिकेश में गंगा पर से आवाजाही के साथ पर्यटकों को कैसे सुरक्षित यात्रा कराई जाए। सुरक्षित यात्रा का संदेश देने के लिए जहां उत्तराखंड सरकार ने लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधितक कर दिया है। वहीं, लोनिर्माण विभाग ने रामझूला पुल की स्थित को लेकर एक सर्वे किया गया ह,ै जिसकी रिपोर्ट विभाग ने शासन को भेज दी है।
अत्यधिक दबाव ठीक नहीं है
लोकनिर्माण विभाग की रिपोर्ट में लक्ष्मणझूला पुल पर अधिक आवाजाही खतरनाक बताई गई है। लक्ष्मणझूला पुल पर प्रतिबंध के बाद रामझूला पुल पर अत्याधिक दवाब बढ़ गया है,जो किसी बड़े खतरे को अंजाम देने से कम नहीं है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कह रहे है कि पुल पर अत्यधिक दबाव ठीक नहीं है। उनका कहना कि लक्ष्मण झूला पुल की स्थिति इसलिए खराब हुई है, क्योंकि आज तक पुल की स्थिति के बारे में नहीं सोचा गया।
दोपहिया वाहनों पर नहीं लगी रोक
रामझूला पुल पर दोपहिया वाहन चल आज भी रहे हैं। जबकि 2013 में ही नैनीताल हाईकोर्ट ने पुल से दोपहिया वाहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई। कुल मिलाकर लक्ष्मणझूला पूल के बाद रामझूला पुल की स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन, लक्ष्मणझूला पूल को नए सिरे से बनाए जाने के लिए शासन ने कवायद शुरू कर दी है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है आधुनिक तौर से पुल बनाया जाएगा जो कि आकर्षित करने वाला होागा।